कर्तव्यनिष्ठा को मिला सम्मान: आसींद थाने के जांबाज श्रवण विश्नोई बने ASI,सीआई श्रद्धा पचौरी ने लगाए स्टार
आसींद 24 जनवरी केकड़ी पत्रिका /विजयपाल सिंह राठौड़) राजस्थान पुलिस की कार्यकुशलता और सेवा भाव का पर्याय बन चुके श्रवण विश्नोई के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहा। आसींद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल श्रवण विश्नोई को विभाग द्वारा पदोन्नत कर सहायक उप निरीक्षक (ASI) बनाया गया है। इस घोषणा के बाद से ही थाने में उत्सव जैसा माहौल है और साथी पुलिसकर्मियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
सम्मान के साथ बढ़ी जिम्मेदारी
पदोन्नति के इस गौरवपूर्ण अवसर पर आसींद थाना प्रभारी (CI) श्रद्धा पचौरी ने विश्नोई के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कराया। सीआई पचौरी ने कहा, “पद और कद व्यक्ति की मेहनत से बढ़ते हैं। श्रवण विश्नोई ने हमेशा टीम भावना के साथ काम किया है और यह पदोन्नति उनकी अटूट ईमानदारी और विभागीय समर्पण का ही परिणाम है।”विशिष्ट पहचान: सादगी और सुलझे हुए व्यवहार के धनी श्रवण विश्नोई केवल एक पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि आसींद क्षेत्र में अपनी सादगी और मधुर व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं। उनके बारे में कुछ खास बातें जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं,जनता से सीधा जुड़ाव: विश्नोई ने हमेशा आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर उनका समाधान करने को प्राथमिकता दी है, जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हुई है।
अपराध नियंत्रण में भूमिका:
हेड कांस्टेबल के पद पर रहते हुए उन्होंने कई जटिल मामलों की गुत्थी सुलझाने में थानाधिकारी का सहयोग किया और फील्ड इंटेलिजेंस में अपनी विशेष पकड़ साबित की।अनुशासन की मिसाल: थाने के साथी बताते हैं कि विश्नोई ने कभी अपनी ड्यूटी से समझौता नहीं किया। चाहे रात की गश्त हो या वीआईपी ड्यूटी, उनका अनुशासन हमेशा प्रेरणादायक रहा है।सहकर्मियों ने मनाया जश्नस्टार लगने के बाद थाने के समस्त स्टाफ ने विश्नोई का मुंह मीठा कराया और उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी। साथी पुलिसकर्मियों ने कहा कि श्रवण विश्नोई का सरल स्वभाव उन्हें एक बेहतरीन मार्गदर्शक बनाता है। विश्नोई ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया।