केकड़ी डिपो की हुई शुरुआत :अब अजमेर सीधी बस की मांग, रोडवेज डिपो से जगी नई उम्मीद
Oplus_16908288
वर्षों से ‘बाईपास कस्बा’ बना बघेरा
बघेरा (केकड़ी) 23 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी में राजस्थान रोडवेज डिपो की घोषणा ने जहां पूरे विधानसभा क्षेत्र में नई उम्मीद जगाई है, वहीं बघेरा कस्बे में यह फैसला वर्षों से चली आ रही परिवहन उपेक्षा को समाप्त करने की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है। केकड़ी-टोंक मार्ग पर स्थित बघेरा कस्बा क्षेत्र का एक बड़ा और महत्वपूर्ण केंद्र होने के बावजूद आज भी पर्याप्त रोडवेज सुविधा से वंचित है।
वर्षों से ‘बाईपास कस्बा’ बना बघेरा
बघेरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि टोंक डिपो की अधिकांश रोडवेज बसें कस्बे को बाईपास करते हुए निकल जाती हैं। मजबूरी में यात्रियों को अलग-अलग चौराहों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। कई बार बसें नहीं रुकतीं, तो लोगों को निजी साधनों या महंगे विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है।
अजमेर से सीधा जुड़ाव आज की सबसे बड़ी जरूरत
बघेरा कस्बे और आसपास के दर्जनों गांवों की सबसे बड़ी मांग है कि बघेरा से अजमेर के लिए एक सीधी रोडवेज बस शुरू की जाए। स्थानीय लोगों का सुझाव है कि यह बस सुबह बघेरा से रवाना हो और शाम को बघेरा में ही नाइट स्टे करे, ताकि रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिल सके।अजमेर क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार का प्रमुख केंद्र है। वर्तमान में बघेरा क्षेत्र के विद्यार्थियों, मरीजों और व्यापारियों को अजमेर पहुंचने के लिए केकड़ी या अन्य कस्बों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे समय, श्रम और आर्थिक बोझ बढ़ जाता है।
रोडवेज डिपो से जगी उम्मीद
केकड़ी में रोडवेज डिपो की घोषणा को बघेरा क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि डिपो शुरू होने के बाद नए रूट और नई बसों की संभावनाएं बढ़ेंगी, जिससे बघेरा जैसी उपेक्षित बसाहटों को भी न्याय मिल सकेगा।
टिकट खिड़की और बस ठहराव की भी मांग
स्थानीय नागरिकों की यह भी मांग है कि बघेरा में कम से कम एक रोडवेज टिकट खिड़की और निर्धारित बस ठहराव स्थल तत्काल विकसित किया जाए। इससे बसों का अनियमित ठहराव रुकेगा और यात्रियों को एक सुरक्षित व सुविधाजनक स्थान मिल सकेगा।
जनता की नजरें नेतृत्व पर
बघेरा क्षेत्र की जनता की निगाहें अब क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम पर टिकी हैं। लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने केकड़ी में रोडवेज डिपो की घोषणा कराकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दिलाई, उसी तरह बघेरा-अजमेर सीधी बस सेवा और स्थानीय परिवहन सुविधाओं के लिए भी ठोस पहल करेंगे।बघेरा के लिए यह सिर्फ एक बस की मांग नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही उपेक्षा से मुक्ति और मुख्यधारा से जुड़ने की उम्मीद बन चुकी है।
महिला यात्रियों की बढ़ती परेशानी
बघेरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शहर में पढ़ाई करते हैं उनका कहना है कि “सुबह जल्दी निकलना पड़ता है, कई बार बस नहीं रुकती। महिलाओं के लिए ओर परेशानी भरा असुरक्षित भी हो जाता है जब बस नहीं डालती।”
महिला यात्रियों का कहना है कि अनियमित ठहराव और बाईपास पर बसों का इंतजार करना उनके लिए बड़ी समस्या है। सीधी बस सेवा से उनकी सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सकेंगी।
संभावित रूट मैप और समय-सारिणी का प्रस्ताव स्थानीय लोगों ने रोडवेज प्रशासन को एक व्यावहारिक प्रस्ताव भी दिया है
प्रस्तावित रूट:
बघेरा → केकड़ी → सरवाड़ → अजमेर
प्रस्तावित समय-सारिणी:
सुबह 6:00 बजे — बघेरा से प्रस्थान,शाम 4:00 बजे — अजमेर से प्रस्थान शाम 7:30 बजे — बघेरा आगमन (नाइट स्टे)