भीलवाड़ा गणतंत्र दिवस पर जिले की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
- क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी यादवेंद्र सिंह चुंडावत और मेधावी छात्रा सौम्या सिंह चयनित
आसींद 23 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़ ) आगामी 26 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर भीलवाड़ा जिले के गौरव को बढ़ाने वाले खिलाड़ियों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भीलवाड़ा द्वारा जारी सूची के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तर पर सम्मान के लिए किया गया है। जिसमें आसींद क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी यादवेंद्र सिंह चुण्डावत पिता भगवती सिंह चुंडावत व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक 98.33% अंक हासिल करने वाली अमृत भारती पब्लिक स्कूल आसींद से सौम्या सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान न केवल इन युवाओं का उत्साहवर्धन करेगा, बल्कि जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।