बघेरा–काबरिया देवगांव सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही, वराह सागर की आव का नाला बंद
बघेरा 23 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) बघेरा से काबरिया देवगांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में गंभीर तकनीकी लापरवाही सामने आई है। सड़क निर्माण के दौरान वराह सागर क्षेत्र में पानी की आव (प्राकृतिक बहाव) वाले नाले पर नियमानुसार पुलिया का निर्माण किए बिना ही उसे बंद कर सीधे गिट्टी बिछा दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह नाला बरसात के मौसम में बड़े क्षेत्र का पानी निकालने का प्रमुख मार्ग है। पुलिया नहीं बनाए जाने से वर्षा ऋतु में पानी का बहाव बाधित होगा और मजबूरन पानी सड़क के ऊपर से गुजरेगा। इससे न केवल सड़क के शीघ्र क्षतिग्रस्त होने की आशंका है, बल्कि आवागमन भी बाधित हो सकता है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो भारी बारिश के दौरान सड़क पर जलभराव की स्थिति बनेगी, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाएगा। वहीं, सरकारी धन से बनी सड़क के कुछ ही समय में टूट जाने की पूरी संभावना है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग है कि सड़क निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए और वराह सागर की प्राकृतिक आव को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार पुलिया का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि और सरकारी नुकसान से बचा जा सके।