सोकिया का खेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण
कुशायता,22 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेड़ा में गुरुवार को बालाजी महाराज के मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह वृक्षारोपण बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) अजमेर के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी के वरिष्ठ अनुदेशक रामराज धाकड़, राजीविका मेहरूकला क्लस्टर अध्यक्ष निर्मला कंवर, क्लस्टर मैनेजर फिरदोस बानू, सचिव कमलेश कंवर, दरोगा सोकिया का खेड़ा, वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव, हेमराज सिंह दरोगा, ललिता देवी शर्मा, रवि वैष्णव, बालाजी महाराज मंदिर के पुजारी सत्यनारायण वैष्णव, मेवा राम मीणा, जगदीश मीणा सहित अन्य ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।इस दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। उपस्थित जनों द्वारा लगाए गए पौधों की नियमित सिंचाई एवं देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं लेने का संकल्प किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।