सम्पादकीय : परिवहन सुविधा से विकास की राह,बघेरा में हो सुविधाओं का विस्तार
Oplus_16908288
केकड़ी में राजस्थान रोडवेज डिपो का खुलना निस्संदेह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और दूरगामी महत्व का निर्णय है। यह केवल एक प्रशासनिक व्यवस्था नहीं, बल्कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र और उससे जुड़े ग्रामीण अंचलों के सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयासों से राज्य बजट में इस डिपो की घोषणा हुई, जिसने वर्षों से बेहतर परिवहन सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे नागरिकों की उम्मीदों को नया बल दिया है।
रोडवेज डिपो की स्थापना से केकड़ी और आसपास के गांवों को नियमित, सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा मिल सकेगी। जयपुर, अजमेर, टोंक जैसे प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क स्थापित होने से विद्यार्थियों, कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों और मरीजों—सभी वर्गों को लाभ होगा। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि शिक्षा, रोजगार, व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी सुदृढ़ होगी।
केकड़ी-टोंक मार्ग संभावनाओं का हो सकता है केंद्र
संभावनाओं की धुरी पूर्व और पश्चिम राजस्थान को जोड़ने वाला केकड़ी-टोंक मार्ग लंबे समय से अपेक्षित ध्यान से वंचित रहा है। रोडवेज डिपो के संचालन से इस मार्ग पर बस सेवाओं का विस्तार स्वाभाविक है, जिससे मार्ग पर स्थित कस्बों और गांवों में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। यह मार्ग क्षेत्रीय विकास की रीढ़ बन सकता है—बशर्ते संचालन जनहित के अनुरूप हो।
बघेरा: सुविधा का केंद्र बनना जरूरी
इसी मार्ग पर स्थित बघेरा कस्बा आसपास के दर्जनों गांवों का प्रमुख केंद्र है। वर्तमान में टोंक डिपो की बसें कस्बे के भीतर प्रवेश किए बिना बाईपास से निकल जाती हैं, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। अनियमित ठहराव, टिकट व्यवस्था का अभाव और स्पष्ट स्टॉपेज न होने से यात्रियों विशेषकर विद्यार्थियों, कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों और मरीजों को कठिनाई होती है।
जनभावना है कि केकड़ी डिपो के शुभारंभ के साथ सभी बसों का संचालन बाईपास के बजाय कस्बे के भीतर से किया जाए, ताकि सेवा का वास्तविक लाभ लोगों तक पहुंचे। इसके साथ ही, प्राथमिक स्तर पर बघेरा में रोडवेज टिकट खिड़की की स्थापना और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक निश्चित बस ठहराव की व्यवस्था की जाए। इससे यात्रियों को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान मिलेगा, और अनियमित ठहराव की समस्या समाप्त होगी।
सकारात्मक निर्णयों और जन सहयोग से ही मिलेगा वास्तविक लाभ
केकड़ी में रोडवेज डिपो का खुलना एक स्वागत योग्य शुरुआत है। अब अपेक्षा है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि संचालन संबंधी निर्णयों में स्थानीय जरूरतों को प्राथमिकता देंगे। बघेरा जैसे महत्वपूर्ण कस्बों में बसों का नियमित प्रवेश, टिकट व्यवस्था और ठहराव की सुविधा सुनिश्चित कर दी जाए, तो यह पहल जनहित की कसौटी पर खरी उतरेगी।जनता को विश्वास है कि सकारात्मक और संवेदनशील फैसलों के माध्यम से रोडवेज सेवा का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा और यही इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सच्ची सफलता होगी।
केकड़ी क्षेत्र के लिए इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम जी का उम्मीदों के साथ आभार।