23 January 2026
IMG-20260122-WA0019

केकड़ी 22 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री शत्रुघ्न गौतम विधायक केकड़ी के मुख्य आतिथ्य , राजेंद्र चौधरी नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ किरोड़ी लाल मीना की अध्यक्षता में किया गया।

मंचासीन अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन किया गया एवं प्राचार्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य तय करें और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए निरंतर मेहनत करें। अपने संबोधन में उन्होंने पेपर लीक प्रकरण को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की जानकारी दी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में अवगत करवाया l उन्होंने राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के विभिन्न विकास कार्यों के लिए अपने सहयोग के लिए अपना पूर्ण आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. नीता चौहान द्वारा किया गया तथा धन्यवाद वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री चेतन लाल रेगर के द्वारा किया गया।
समारोह के दौरान 10 छात्राओं अंशिका पारीक,कोमल कुमारी, मनीषा गुर्जर ,अनीता गुर्जर, पायल सैनी, मिथिलेश गौतम, सानिया बानो, सुमन लोधी, पार्वती बैरवा, कृष्णा वैष्णव को स्कूटी का वितरण किया गया l कार्यक्रम में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, रामेश्वर गोस्वामी मंडल अध्यक्ष, भाजपा नेता प्यारेलाल खटीक, चंद्र प्रकाश चौधरी, सभी संकाय सदस्य डॉ रजनी, श्री विकास कुमार, माया पारीक, शहजाद अली, तनु बसवाल, मनोज कुमार ढाका, एकता नेहरा, नीलम, उपेंद्र कुमार लक्षकार, मनसा राम बेरवा, गणपत लाल जाट सहित कई विधार्थी एंव गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page