प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा
कुशायता,22 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सावर उपखण्ड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सावर उपखण्ड अधिकारी डॉ. नेहा राजपूत के निर्देशन में तथा विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा के सहयोग से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव एवं गिरदावर कालूराम मीणा (निवासी सोकिया का खेड़ा) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों का शुभारंभ 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर किया जाएगा। इसके पश्चात 24, 25 एवं 31 जनवरी तथा 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी 2026 तक (कुल 10 दिवस) प्रत्येक गिरदावर वृत्त पर शिविर आयोजित होंगे।शिविरों का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित रहेगा। सावर उपखण्ड क्षेत्र के सभी गिरदावर सर्किलों में शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—• 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार): गिरदावर सर्किल सावर, शिविर स्थल — भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन, सावर• 24 जनवरी 2026 (शनिवार): ग्राम पंचायत घटियाली मुख्यालय• 25 जनवरी 2026 (रविवार): ग्राम पंचायत बाजटा मुख्यालय• 31 जनवरी 2026 (शनिवार): ग्राम पंचायत मेहरूकला मुख्यालय• 1 फरवरी 2026 (रविवार): ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय, प्रशासन द्वारा शिविरों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं, ताकि आमजन को राजस्व एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर सुचारु रूप से मिल सके।