30 January 2026

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी द्वारा बालिकाओं में एनीमिया पर जागरूकता शिविर

0
IMG-20260120-WA0008

केकड़ी 20 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में दिनांक 20 जनवरी 2026 को “बालिकाओं में एनीमिया (खून की कमी) : कारण, पहचान एवं रोकथाम” विषय पर एक जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समय पर पहचान के महत्व को समझाना तथा स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना था।इस अवसर पर विद्यालय की लगभग 750 छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगणों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने बालिकाओं में एनीमिया की समस्या, उसके बढ़ते कारणों एवं इससे होने वाले दुष्प्रभावों ,रोकथाम हेतु पोषणयुक्त आहार, आयरन युक्त खाद्य पदार्थों, स्वच्छता, जीवनशैली में आवश्यक सुधार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।शिविर के अंत में विद्यालय के प्राचार्य हेमन पाठक ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी बताया तथा भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। शिविर में विद्यालय के उप-प्राचार्य शिव शंकर राठौड़ , वोकेशनल शिक्षक कमलेश कुमार ने शिविर के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनीमिया बालिकाओं की कार्यक्षमता, एकाग्रता एवं शैक्षणिक प्रदर्शन को प्रभावित करता है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाकर उन्हें स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page