नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन
केकड़ी 20 जनवरी (केकड़ी पत्रिका /अम्बा लाल गुर्जर) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पुनीत आर शाह प्रिंसिपल एवं मेडिकल अधीक्षक यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी केकड़ी ने अपने वक्तव्य में बताया कि युवा पीढ़ी बहुत तेजी से नशे की चपेट में आ रही है।
घर का दूषित वातावरण एवं गलत संगति के कारण युवा दिग्भ्रमित हो रहा है। ऐसे में हर युवा को संकल्प लेना देना होगा कि वह नशे की आदत से दूर रहेगा इसे एक दिन के लिए नहीं करना है बल्कि प्रत्येक दिन इस बात को दोहराना होगा। आजकल युवा पीढ़ी सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए अल्कोहल या सिगरेट या किसी नशे का प्रयोग करती है और अपने आप को उच्चतर श्रेणी में रखती है लेकिन ऐसा करके सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है और नशे के कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
डॉ पुनीत आर शाह ने बताया कि भारत विश्व गुरु तब तक नहीं बन सकता जब तक यहां की युवा पीढ़ी नशे से मुक्त नहीं हो जाती क्योंकि देश का भविष्य युवाओं पर टिका हुआ है। नशा छोड़ो रिश्ते को जोड़ो इस अभियान के साथ प्रत्येक युवा को आगे आना होगा। शिक्षक के रूप में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम छात्रों के मनोबल को जागृत करें और उनकी ताकत एवं ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में लगाए तभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन आनंद पाराशर एवं धन्यवाद डॉ नीता चौहान ने किया। कार्यक्रम में माया पारीक, तनु बसवाल, मनोज कुमार ढाका एवं एकता नेहरा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।