राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,केकड़ी में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
केकड़ी 19 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2026 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह एवं शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यालय की 127 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियाँ वितरित की गईं।

शिविर में अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सकों की एक टीम में आचार्य ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन विभाग डॉ. अमिया गोस्वामी , सहायक आचार्य रिपर्टरी विभाग डॉ सीमा गुप्ता , सहायक आचार्य गायनेकोलॉजी विभाग डॉ निर्मला शर्मा ने सहभागिता निभाई। चिकित्सा टीम द्वारा दवा वितरण के साथ-साथ छात्राओं को स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने, स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित पोषण, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हेमन पाठक , वाईस प्रिंसिपल शिव शंकर राठौड़ , वोकेशनल शिक्षक कमलेश कुमार ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा व्यक्त की।