दयानंद कॉलेज अजमेर में गूंजी किक और पंच की गूंज
- श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक
बिजयनगर 19 जनवरी (केकड़ी पत्रिका /तरनदीप सिंह) बिजयनगर ,महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की 38वीं अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन शनिवार को दयानंद कॉलेज, अजमेर में हुआ। दो दिवसीय इस खेल कुंभ में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 16 महाविद्यालयों के करीब 130 छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, विजयनगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदकों पर कब्जा जमाया।मैदान में छाया विजयनगर का दमखमकोच रोहित कुमार के मार्गदर्शन में श्री प्राज्ञ कॉलेज के खिलाड़ियों ने तकनीकी कौशल और फुर्ती का परिचय देते हुए पदक तालिका में अपनी जगह बनाई। टीम के मनीष माली (M.Com प्रथम वर्ष) ने -87 किलो भार वर्ग में कड़े मुकाबले के बाद रजत पदक हासिल किया।वहीं, कॉलेज की झोली में चार कांस्य पदक भी आए।

पदक विजेताओं का विवरण इस प्रकार है
अनुभव अग्रवाल (B.A द्वितीय वर्ष): -73 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक। अनीता चौधरी (B.A तृतीय वर्ष): -62 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक। पायल सेन (B.A तृतीय वर्ष): -46 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक। किरण चौधरी (B.Sc. तृतीय वर्ष): -53 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक।खेल से होता है सर्वांगीण विकास।
खिलाड़ियों की इस गौरवमयी उपलब्धि पर श्री प्राज्ञ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दुर्गा कँवर मेवाड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा:”हमारे विद्यार्थियों ने अंतर महाविद्यालय स्तर पर पदक जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, बल्कि ये अनुशासन और मानसिक दृढ़ता भी सिखाते हैं। मुझे विश्वास है कि ये खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे।”
महाविद्यालय परिसर में भी कोच एवं विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।