30 January 2026

झरना महादेव में गूंजेंगे श्री यादें मां के जयकारे:आम चोकला प्रजापति समाज मनाएगा भव्य जन्मोत्सव

0
IMG-20260119-WA0006

आसींद 19 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) मोड का निंबाहेड़ा/आसींद। मंदिरों की नगरी के रूप में विख्यात झरना महादेव में मंगलवार को समस्त आम चोकला प्रजापति कुम्हार समाज द्वारा श्री यादें मां जन्म जयंती महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में भीलवाड़ा जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजजन जुटेंगे। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई है और धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं।भजन संध्या से होगा श्रीगणेशकार्यक्रम की शुरुआत सोमवार रात्रि को एक विशाल भजन संध्या के साथ होगी। इसमें सुप्रसिद्ध लोक कलाकार श्री यादें मां की महिमा का गुणगान करेंगे और भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

श्रद्धालुओं ने आयोजन की सफलता के लिए हवन कुंड में आहुतियां देकर सुख-समृद्धि की कामना की है।प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति समाज के कोषाध्यक्ष गोपाल लाल प्रजापति (पिंटू) ने बताया कि इस महोत्सव में राजनीति और समाज के कई दिग्गज शिरकत करेंगे। अतिथियों की सूची में प्रमुख नाम शामिल हैं:दामोदर अग्रवाल (भीलवाड़ा सांसद)उदयलाल भडाणा (मांडल विधायक )जब्बर सिंह सांखला (आसींद विधायक)रुक्मिणी देवी माली (सरपंच)जगदीश चंद्र प्रजापत (प्रदेश उपाध्यक्ष)श्रवण लाल प्रजापति (एडवोकेट) एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी।

महोत्सव का कार्यक्रम विवरण (मंगलवार)समय कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे भामाशाह एवं अतिथि सम्मान समारोह दोपहर 01:00 बजे धर्मसभा एवं प्रबुद्धजनों का उद्बोधन दोपहर 03:00 बजे विशाल महाप्रसादी का आयोजन सेवा का संकल्प: रक्तदान शिविर का आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज ने सेवा का संदेश देते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है। इसमें प्रदेशभर से युवा और समाजजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।”यह महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सेवा भावना को मजबूत करने का एक सशक्त मंच है।” —आयोजक समिति झरना महादेव में इस विशाल समागम को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समाज के अध्यक्ष गोवर्धन लाल प्रजापति और उपाध्यक्ष उदयलाल प्रजापति सहित पूरी टीम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page