श्री श्रीयादे माता जयंती 20 जनवरी को, होंगे कई कार्यक्रम
बांदनवाड़ा 18 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/चंद्रप्रकाश ट्रेलर) प्रजापति युवा शक्ति मंडल सर्कल बांदनवाड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज श्री नाथू लाल लुनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी श्री श्रीयादे माता जयंती को हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
महामंत्री शिव प्रकाश लुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जयंती समारोह के अंतर्गत परंपरागत मशक, ढोल एवं आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा प्रातः 8:15 बजे तेजाजी मंदिर, सेदरिया रोड से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जाट समाज धर्मशाला पहुंचेगी, जहां भोजन प्रसादी एवं सामूहिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में सर्कल के 10 गांवों के प्रजापति समाज के बंधु भाग लेंगे। बैठक के दौरान विभिन्न भामाशाहों द्वारा सामग्री दान की घोषणाएं भी की गईं।बैठक में सर्कल बांदनवाड़ा के रामराज, बुधराज, मुकेश, सत्यनारायण, नोरत, कान्हा, सुरेश, अशोक, किशन, गणेश, प्रभु, राधा कृष्ण, शिवाजी, गजराज, राजू, भेरूलाल, जितेंद्र जी, रामस्वरूप, सांवरा, गिरधारी, महावीर सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
