दिव्यांग महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल, 42 महिलाओं को स्वरोजगार संसाधन वितरित
केकड़ी 18 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के माध्यम से केकड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों की दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत आज रविवार को केकड़ी क्षेत्र की लगभग 42 दिव्यांग महिलाओं को जयपुर ले जाकर सिलाई मशीन, कढ़ाई सिलाई मशीन एवं आटा चक्की का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति, जयपुर द्वारा किया गया। समिति के संस्थापक डी.आर. मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत व सीनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट मनीषा चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं को स्वरोजगार हेतु उपकरण वितरित किए गए।समाजसेवी भगवान माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 35 सिलाई मशीन, 3 कढ़ाई सिलाई मशीन एवं 5 आटा चक्कियों का वितरण किया गया।

इस पुनीत कार्य में लघु उद्योग भारती अध्यक्ष इकाई केकड़ी महेश मंत्री, समाज सेवी दिनेश वैष्णव ,विजय आयरन के दीपक विजय, समाजसेवी आभा बेली एवं राधा माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।, विकलांग अध्यक्ष महावीर प्रसाद रेगर, अध्यक्ष ओमप्रकाश माली, सरवाड़ अध्यक्ष उगमा रेगर एवं सुरेश जैतवाल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस सहायता कार्यक्रम में केकड़ी, सरवाड़, जूनिया, पारा, देवनगर, बघेरा एवं कादेड़ा क्षेत्र की दिव्यांग महिलाएं लाभान्वित हुई । कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा।
