18 January 2026

खो-खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबले, 61 टीमें खिताब की दौड़ में

0
IMG-20260118-WA0009

केकड़ी 18 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) कस्बे के पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रही 69 वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता तीसरे दिन भी पूरे शबाब पर रही। देशभर से आए खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपनी रणनीति और कौशल से प्रभावित किया। रविवार को कई रोमांचक मैच खेले गए जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली एवं दादरा व नगर हवेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

तीसरे दिन हुए बालक वर्ग के मुकाबलों में तमिलनाडु ने जम्मू-कश्मीर को एक पारी 6 अंक से शिकस्त दी, वही पंजाब ने उत्तराखंड को 10 अंक से, बिहार ने आंध्रप्रदेश को 2 अंक से, दिल्ली ने सीबीएसई को 5 अंक से, राजस्थान ने केरल को एक पारी 7 अंक से, असम ने दादरा एवं नगर हवेली को एक पारी 5 अंक से, चंडीगढ़ ने मध्यप्रदेश को 4 अंक से, हिमाचल प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 4 अंक से, कर्नाटक ने नवोदय विद्यालय समिति को एक पारी 4 अंक से, हरियाणा ने सीआईएससीई को 6 अंक से और उड़ीसा ने सीबीएससी डब्ल्यूएसओ को एक पारी 27 अंक के बड़े अंतर से हराया।

इसके पश्चात उत्तरप्रदेश ने झारखण्ड को 3 अंक से पराजित किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में उड़ीसा और आंध्रप्रदेश का मैच काफी दिलचस्प रहा जिसमें उड़ीसा 7 अंक से विजेता रही। नवोदय विद्यालय समिति ने सीबीएसई को 5 अंक से पराजित किया। इसके पश्चात केरल ने सीआईएससीई को एक पारी 17 अंक के बड़े अंतर से हराया। झारखण्ड व मध्यप्रदेश के बीच हुए मैच में रोमांचक पल देखने को मिले जिसमें झारखण्ड ने मध्यप्रदेश को 1 अंक से पराजित किया। पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 1 अंक से, दादरा एवं नगर हवेली ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को एक पारी 9 अंक से, तेलंगाना ने पुड्डुचेरी को एक पारी 11 अंक से, गुजरात ने बिहार को एक पारी 16 अंक से, हरियाणा ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को एक पारी 2 अंक से, उत्तरप्रदेश ने जम्मु-कश्मीर को एक पारी 13 अंक से, विद्या भारती ने चंडीगढ़ को 8 अंक से, दिल्ली ने कर्नाटक को 2 अंक से, पंजाब ने असम को एक पारी 6 अंक से, राजस्थान ने उत्तराखंड को एक पारी 7 अंक से और हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को 9 अंक से पराजित किया। आयोजन समिति के सदस्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

रविवार को दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन को यादगार बना दिया। राजस्थान बालिका टीम की योगिता ने उत्तराखंड के बीच हुए मुकाबले में करीब 4 मिनट तक नॉट ऑउट रहते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर गोविन्दनारायण शर्मा ने व्यवस्थाओं की निगरानी एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आयोजन स्थल का दौरा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ आयोजन समिति के संयोजक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा के प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी, नियंत्रण समिति के संयोजक राधेश्याम कुमावत, आयोजन समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश अहीर, शारीरिक शिक्षिका लाली जाट एवं गुजरवाड़ा विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों ने भी गतिविधियों का जायजा लिया। शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने मंच से तकनीकी ज्ञान के साथ सभी मैचों का आंखों देखा हाल सुनाया। सभी मैच स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की फील्ड ऑफिसर कनक चक्रधर की निगरानी में खेले जा रहे है। र

विवार को हुए इन मैच में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कोषाध्यक्ष बजरंग प्रसाद मजेजी, भारतीय खो-खो महासंघ रेफरी बोर्ड के चेयरमैन असगर अली, राजस्थान खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष सैयद मकसूद अहमद, झालावाड़ जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, डीएनजी संस्थान सरवाड़ के निदेशक सतीश कुमार गौड़ एवं एमएलडी संस्थान के निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

आयोजन के दौरान शारीरिक शिक्षक किशनलाल जाट, बनवारीलाल लखोटिया, हरिराम गुर्जर, सुरेन्द्र संधू, आबिद अली, सुरेश आचार्य, परमेश्वर जाट, शारीरिक शिक्षिका शकुंतला सागर, रोशन आरा, दुर्गेशनंदिनी, लीला अहीर, अपर्णा धाकड़, शकुंतला अहीर, चन्दा यादव, नेहा पाराशर, सोनू साहू, हनुमान टेलर, अभिषेक वैष्णव एवं दीपक कुमार जैन आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page