युवा समाज व राष्ट्र की सोचे -जितेंद्र लोधा
बिजयनगर 18 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विजयनगर इकाई द्वारा आज विजयनगर के गांधी उद्यान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री जितेन्द्र जी लोधा उपस्थित रहे। साथ ही जिला प्रमुख देवेन्द्र पिपरवाल, जिला सहयोजक तिलक मेवाड़ा एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिल्पा बैरवा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता जितेन्द्र जी लोधा ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण, राष्ट्रीय चेतना एवं सामाजिक दायित्व के प्रति सजग और प्रेरित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी मोबाइल स्क्रॉलिंग में व्यस्त होता जा रहा है, उससे बाहर निकालकर खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रही है।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रांत राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक अनिकेत साथ द्वारा किया गया।जिला संयोजक तिलक मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजयनगर हमेशा से संस्कार, शिक्षा और संघर्ष की भूमि रहा है।
आज आवश्यकता है कि यहाँ का युवा केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी सोचे—चाहे वह नगर पालिका विकास, स्वच्छता अभियान, शिक्षा या स्वास्थ्य का विषय हो।इस अवसर पर एबीवीपी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें हेमेंद्र शक्तावत, धनराज सिंह, गोपाल, गोविंद, हिना, खुशी, सेजल मेवाड़ा, पायल माली, खुशी चांवरिया, अर्जुन जांगिड़, आशुतोष सोनी, करन एवं आयुष सोनी प्रमुख रूप से शामिल रहे।