बांदनवाड़ा कस्बे की प्राचीन श्री सांवरिया सेठ गौशाला में गौशाला की तरफ से 151 किलो की गुड़ की लापसी खिलाई गई
बांदनवाड़ा 18 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) कस्बे की प्राचीन श्री सांवरिया सेठ गौशाला में गौशाला की तरफ से 151 किलो की गुड़ की लापसी खिलाई गई।
मौनी अमावस्या पर गौसेवा का पुण्य कार्यों के साथ पत्रकार अशोक कुमार ठाकुर ने धार्मिक सेवा के साथ मनाया जन्मदिन* बांदनवाड़ा।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बांदनवाड़ा कस्बे की प्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ गौशाला में धार्मिक आस्था और मानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत गौसेवा का सराहनीय आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कस्बे के वरिष्ठ एवं जाने-माने पत्रकार अशोक कुमार ठाकुर (टोनी ठाकुर) ने अपना जन्मदिन धार्मिक कार्यों एवं गौसेवा के माध्यम से मनाकर समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया।गौशाला परिसर में गौशाला की तरफ से गौवंश को हरे चारे के साथ 151 किलो गुड़ की लापसी खिलाई गई। गौशाला कमेटी अध्यक्ष श्री बिंदु सिंह शेखावत ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन गौसेवा का विशेष धार्मिक महत्व होता है, इसी भावना के तहत यह आयोजन संपन्न हुआ।इस अवसर पर बगराई निवासी कालूराम गुर्जर ने गौशाला में उपयोग आने वाले स्टील के बर्तन उपहार स्वरूप भेंट कर सेवा में सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में गौशाला से जुड़े सेवाभावी लोग एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे दिन गौशाला परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
आयोजन से जुड़े दाऊराम शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या पर गौसेवा करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।गौशाला प्रबंधन ने सभी सहयोगकर्ताओं एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सामूहिक सहयोग से ही गौवंश की सेवा और संरक्षण संभव है।
इस अवसर पर गौवंश के स्वास्थ्य एवं संरक्षण की कामना भी की गई।कार्यक्रम में दाऊराम शर्मा, जयमल रेलानी, ठाकुर नागेंद्र सिंह राठौड़, कुमार पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, विनोद कुमार वर्मा, रिंकू वैष्णव, पंकज कुमार शर्मा, पत्रकार चंद्र प्रकाश टेलर, सुभाष कुमार लोढ़ा, हेमराज माली, लक्की शर्मा, ओमप्रकाश लोहार, रामस्वरूप चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रेमराज खाती सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर सेवन स्टार प्रेस क्लब की ओर से भी पत्रकार अशोक कुमार ठाकुर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।