सेवा और संवेदना की अनूठी मिसाल: जन्मदिन पर डॉ. ऋषिक्षा बरणिया ने कैंसर पीड़ितों के लिए किए बाल दान
बांदनवाड़ा 17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/चंद्रप्रकाश टेलर )समाज सेवा और मानवीय संवेदना की एक प्रेरक मिसाल पेश करते हुए युवा चिकित्सक डॉ. ऋषिक्षा बरणिया ने अपने जन्मदिन को जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कैंसर पीड़ित महिलाओं और बच्चों की सहायता हेतु अपने 19 से 22 इंच लंबे बाल दान कर एक अनुकरणीय पहल की।
डॉ. ऋषिक्षा, शिक्षिका, लेखिका एवं समाजसेविका तथा स्वयं कैंसर से संघर्षरत डॉ. शकुंतला टेलर की सुपुत्री हैं। मां के संघर्ष, साहस और सेवा भावना से प्रेरित होकर उन्होंने यह संवेदनशील निर्णय लिया। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ‘कोप विद कैंसर – मदद चैरिटेबल ट्रस्ट’ को अपने बाल दान किए, जिनसे कैंसर उपचार के दौरान बाल झड़ने की पीड़ा झेल रहे मरीजों के लिए विग तैयार की जाएंगी।इसके साथ ही डॉ. ऋषिक्षा ने जोगियों का नाड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपियों का वितरण कर शिक्षा के क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति दायित्व निभाना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है और छोटी-छोटी पहल भी बड़े बदलाव का कारण बन सकती है।
डॉ. ऋषिक्षा का यह प्रेरणादायक प्रयास समाज में सेवा, करुणा और परोपकार का सशक्त संदेश देता है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसरों को भी समाज हित से जोड़कर वास्तव में सार्थक बनाया जा सकता है।इस अवसर पर परिवारजनों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ऋषिक्षा ने अपने जन्मदिन को जरूरतमंदों के नाम कर एक प्रेरणादायक आदर्श स्थापित किया है। वहीं स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने भी इस सराहनीय पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।