शरद ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों पर होम्योपैथिक जन जागरूकता शिविर आयोजित
केकड़ी 17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में दिनांक 17 जनवरी 2026 को“शरद ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियाँ एवं उनसे बचाव हेतु होम्योपैथी का उपयोग” विषय पर एक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने सत्र की शुरुआत करते हुए शरद एवं सर्दी ऋतु में होने वाली विभिन्न मौसमी बीमारियों, उनके कारण, लक्षण तथा बचाव के प्रभावी उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इसके पश्चात होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका विभाग की सहायक आचार्य डॉ. इतिका खत्री ने इन बीमारियों के उपचार में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि होम्योपैथी किस प्रकार शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने में सहायक होती है।

कार्यक्रम के अंत में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी के प्राचार्य श्री गोपाल लाल रेगर ने उपस्थित चिकित्सकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल संचालन में प्रथम पारी प्रभारी विनोद जैन , राजेंद्र जैन एवं समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता शिविर अत्यंत आवश्यक हैं, जो छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।