18 January 2026

एसआईआर प्रक्रिया में मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर कांग्रेस का विरोध, सावर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
IMG-20260117-WA0015


सावर,17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान में चल रही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के नाम हटाए जाने से जुड़े मामलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है। इसी क्रम में शुक्रवार को सावर नगर कांग्रेस कमेटी एवं महाराणा प्रताप मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सावर उपखंड अधिकारी डॉ. नेहा राजपूत को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बिना ठोस आधार के फॉर्म-7 लगाने का आरोप

ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत बड़ी संख्या में फॉर्म संख्या-7 जमा किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि कई आवेदनों में स्पष्ट कारणों और प्रमाणों का उल्लेख नहीं है, जिससे मतदाता सूची की पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है।

प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़े प्रत्येक आवेदन की निष्पक्ष व गहन जांच की जाए तथा बिना पर्याप्त तथ्यों के किसी भी मतदाता का नाम सूची से न हटाया जाए। साथ ही, पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए आमजन के मताधिकार की रक्षा सुनिश्चित की जाए।

प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल माली, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया सहित जयपाल गुर्जर, प्रधान योगी, महेश प्रजापत, अमरपाल गुर्जर, सत्यनारायण कोली, सुरेश जांगिड़, रामस्वरूप कहार, रतनलाल माली, मनजीत कुमार सेन, विनोद कुमार पवार, दिलखुश साहू, प्रहलाद मेघवंशी, केसरलाल मीणा, रामदेव रेगर, अमृतलाल रेगर, मनराज गुर्जर, मोनू सिंह, भंवर नरेंद्र सिंह, एडवोकेट महेंद्र कुमार मीणा एवं एडवोकेट राजेंद्र कुमार मीणा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page