टैगोर ग्लोबल स्कूल एकलसिंघा में खेल दिवस का भव्य आयोजन
विजयनगर 17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह )टैगोर ग्लोबल स्कूल, एकलसिंघा में शनिवार 17 जनवरी 2026 को खेल दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान के प्रसिद्ध वॉलीबॉल कोच श्री भंवर लाल समरिया ने दीप प्रज्वलन कर तथा विद्यालय के खेल कप्तान को मशाल सौंपकर किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राएं लंबे समय से इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और खेल दिवस ने उनके उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। बास्केटबॉल रिबन काटकर पहले मैच की औपचारिक शुरुआत की गई।नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मेंढक दौड़, रिले दौड़, जलेबी खाने की प्रतियोगिता, हूला हूप दौड़ सहित अनेक मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में भाग लिया। वहीं वरिष्ठ छात्रों ने कबड्डी, वॉलीबॉल और क्रिकेट मैचों में अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी म्यूजिकल चेयर और रस्साकशी जैसे खेलों में भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री भंवर लाल समरिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप विजेता बनने का निश्चय कर लें, तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। विद्यालय के निदेशक श्री कार्तिक राज जोशी ने कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों में टीम वर्क, अनुशासन और एकाग्रता विकसित करती हैं।प्रधानाचार्य श्री मुक्तेश रोहेला ने मुख्य अतिथि एवं निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।