19 January 2026

कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन, शिक्षकों ने दायित्व और संस्कार पर किया मंथन

0
IMG-20260117-WA0056

सावर 17 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/, हंसराज खारोल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा सावर द्वारा कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन 17 जनवरी 2026 को सायं 4:15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यस्तरीय पुरस्कृत शिक्षक एवं संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रान्तीय अध्यक्ष महेश चन्द्र शर्मा रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने शिक्षक के कर्तव्य, राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका तथा नैतिक मूल्यों के संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और उसके कर्तव्यबोध से ही सशक्त व संस्कारित पीढ़ी का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में जिला कार्यकारिणी अजमेर के वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि लादू लाल मीणा उपस्थित रहे। उन्होंने संगठनात्मक एकता, शिक्षक हितों की रक्षा एवं कर्तव्यनिष्ठा पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर उपशाखा के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में कर्तव्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं शैक्षिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। अंत में आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत, मंत्री मदनलाल मीणा एवं उपशाखा सदस्य अनिल झाकल,सज्जन सिंह जी रामेश्वर प्रसाद चौधरी,शौकीनाराम मीणा,राजेंद्र प्रसाद बलाई,महिला उपाध्यक्ष मैंना कुमारी मीणा सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page