राष्ट्रीय योगासन मंच पर निर्णायक बनी जसमीत कौर सलूजा
बिजयनगर 16 जनवरी(केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) रायपुर (छत्तीसगढ़) में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली खेलो इंडिया के राष्ट्रीय टुर्नामेंट ‘अस्मिता योगासन जोनल लीग (वेस्ट जोन)’ में जिला ब्यावर की जसमीत कौर सलूजा, सचिव – ब्यावर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, को अखिल भारतीय निर्णायक (जज) दल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत देश से चयनित 28 सदस्यीय निर्णायक टीम का गठन किया गया है, जिसमें जसमीत कौर सलूजा का चयन उनके योगासन खेल में तकनीकी दक्षता, संगठनात्मक अनुभव एवं निष्पक्ष निर्णय क्षमता के आधार पर किया गया है।
यह चयन जिला ब्यावर एवं राजस्थान के लिए गर्व और गौरव का विषय है।खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस राष्ट्रीय योगासन लीग में गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं लक्षद्वीप सहित विभिन्न राज्यों की श्रेष्ठ महिला योगासन एथलीट सहभागिता करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन योगासन भारत (Yogasana Bharat) के तकनीकी दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।ब्यावर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव जसमीत कौर सलूजा का राष्ट्रीय योगासन मंच पर निर्णायक के रूप में चयन न केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि इससे ब्यावर जिले में योगासन खेल को नई पहचान, प्रेरणा और सशक्त दिशा प्राप्त होगी।