राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
केकड़ी – 15 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी में प्राचार्य डॉ किरोड़ी लाल मीना के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने, उसमें आवश्यक सुधार करवाने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की व्यवस्था ईएलसी संयोजक शहज़ाद अली एंव सदस्य आनंद पाराशर द्वारा की गई। मंच संचालन एवं विशेष सहयोग डॉ. नीता चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र बनवाने की संपूर्ण प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य तनु बसवाल, मनोज कुमार ढाका, एकता नेहरा एंव नीलम नसवरिया सहित महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।