आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी द्वितीय पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन
कुशायता, 15 जनवरी (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी द्वितीय पर गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा पाराशर के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं सुरक्षित प्रसव के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गोद भराई कर स्वागत किया गया तथा उन्हें पौष्टिक आहार लेने एवं सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की जानकारी दी गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा पाराशर ने बताया कि माता एवं शिशु का स्वस्थ रहना ही एक मजबूत समाज की नींव है, और इस दिशा में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान आशा सहयोगिनी राधा कंवर दरोगा द्वारा भी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव प्रदान किए गए।