मकर संक्रांति पर्व पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर में 5 हजार तिल के लड्डुओं का वितरण
बिजयनगर 14 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पीपली चौराहा स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को 5 हजार तिल के लड्डुओं का वितरण किया गया।
मंदिर समिति सदस्य नौरतमल पंचोली, अमरसिंह कच्छावा एवं मंदिर पुजारी पंडित राम लखन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विशेष रूप से तिल के लड्डू तैयार कर भगवान भोलेनाथ को भोग अर्पित किया गया, पश्चात प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं व राहगीरों में वितरण किया गया।प्रसाद वितरण के दौरान पीपली चौराहा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण शर्मा, राजेश कुमावत सहित अनेक शिव भक्तों ने सेवाएं प्रदान कीं।