गोयला में चतुर्थ पौष बड़ा महोत्सव आयोजित, उमड़ा जनसैलाब
गोयला 14 जनवरी केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) ग्राम स्थित ‘मनोकामना पूर्ण श्री बालाजी मंदिर’ में बुधवार को रावणा राजपूत समाज द्वारा चतुर्थ पौष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बालाजी महाराज को पौष बड़े का भोग लगाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई।समाज के युवाओं ने अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर राहगीरों और यात्रियों को रुकवाकर प्रसादी वितरित की।
इस दौरान पुजारी सत्तू महाराज, रामस्वरूप सिंह, रतन सिंह चौहान, जय सिंह, हंसराज सिंह, भागचंद गहलोत, गोविंद सिंह, जीवराज सिंह, पृथ्वीराज सिंह, शंकर सिंह, नंद सिंह और रामरतन भाटी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे। शाम तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।