राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में प्राज्ञ के खिलाड़ियों का सम्मान
बिजयनगर 14 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय खेल मंच पर एक बार फिर अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रोहित वैष्णव ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (द्वितीय स्थान) अर्जित किया।
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि ब्यावर जिला एवं समूचे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 5 जनवरी 2026 से छत्रपति संभाजी नगर (महाराष्ट्र) में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से चयनित श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। 98 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित वैष्णव ने कुल 268 किलोग्राम भार उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
चयन से पदक तक प्रेरणादायक सफररोहित वैष्णव का चयन पहले 69वीं राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग कैंप के लिए हुआ। निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की फाइनल टीम में स्थान मिला। इस सफलता के पीछे विद्यालय के अनुभवी कोच पंकज लोहार का तकनीकी मार्गदर्शन, अनुशासित प्रशिक्षण पद्धति और सतत अभ्यास निर्णायक रहा।
राजस्थान टीम में प्राज्ञ की सशक्त उपस्थिति
उल्लेखनीय है कि राजस्थान वेटलिफ्टिंग टीम के कुल 8 खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी केवल श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल से चयनित हुए। यह विद्यालय की सुदृढ़ खेल नीति, संरचित प्रशिक्षण व्यवस्था और प्रतिभा पहचान प्रणाली को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।अन्य खिलाड़ियों का भी सराहनीय प्रदर्शन प्रांजल सिरोथा (79 किग्रा वर्ग) ने टॉप-6 में स्थान प्राप्त कर खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया, जबकि महिपाल जाट (110 किग्रा वर्ग) ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन कर राजस्थान टीम को मजबूती प्रदान की।
विद्यालय की प्राचार्या निधि माथुर ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, कोच के समर्पण और विद्यालय के खेलोन्मुख वातावरण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में विद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों को छुएंगे।
इस अवसर पर प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. नवलसिंह जैन ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा,“ये खिलाड़ी रील के नहीं, रियल मेहनत के हीरो हैं। सोशल मीडिया की चमक नहीं, बल्कि पसीना, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सच्ची पहचान बनाता है। ऐसे वास्तविक नायक ही समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा होते हैं।”समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों—सचिव प्रेमराज बोहरा,कोषाध्यक्ष अजीत लोढ़ा, सुरेंद्र पीपाड़ा, स्कूल कार्याध्यक्ष महावीर कछारा, सचिव नरेंद्र बड़ोला तथा —ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्मृति चिह्न प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।