18 January 2026

आसींद प्रशासनिक क्रिकेट टूर्नामेंट: रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद उपखण्ड ऑफिस’ और ‘नगर पालिका आसींद’ फाइनल में

0
IMG-20260111-WA0009

आसींद 11 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) स्थानीय प्रशासनिक कार्मिकों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। शानदार गेंदबाजी और सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर उपखंड ऑफिस और नगर पालिका आसींद की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहला सेमीफाइनल:

तहसील आसींद बनाम नगर पालिका आसींद पहले सेमीफाइनल में तहसील आसींद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 रनों पर ऑल-आउट हो गई।बल्लेबाजी: तहसील टीम से भूपेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 16 रन बनाए।

गेंदबाजी:

नगर पालिका आसींद के गेंदबाज शंभू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए,भरत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए।78 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर पालिका आसींद की टीम ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के धैर्य से मैच जीत लिया।नगर पालिका आसींद ने 13.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुदर्शन वैष्णव (16 रन) और पूरन मल कुमावत (15 रन) की पारियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई।तहसील टीम की ओर से भूपेंद्र सिंह और जितु ने 3-3 विकेट लेकर मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा

दूसरा सेमी फाइनल:

उपखंड ऑफिस बनाम टीम पुलिस आसींद पहले सेमीफाइनल में उपखंड ऑफिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 102 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

बल्लेबाजी:

उपखंड ऑफिस की ओर से पुरन ने सर्वाधिक 36 रन (28 गेंद) बनाए, जबकि अरविंद सिंह राठौड़ ने 15 और दिनेश कुमावत ने 14 रनों का योगदान दिया।गेंदबाजी: पुलिस टीम के गेंदबाज महादेव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम पुलिस आसींद की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 12.3 ओवर में मात्र 56 रनों पर सिमट गई।उपखण्ड ऑफिस के गेंदबाज अरविंद सिंह राठौड़ ने 3 विकेट और दिनेश कुमावत ने 2 विकेट लेकर अपनी टीम को 46 रनों से बड़ी जीत दिलाई।अब सभी की नजरें उपखंड ऑफिस और नगरपालिका आसींद के बीच होने वाले भव्य फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page