18 January 2026

प्रथम अंतर-प्रशासनिक क्रिकेट टूर्नामेंट:रोमांचक फाइनल में उपखंड कार्यालय आसींद बना विजेता

0
IMG-20260111-WA0015

आसींद 11 जनवरी(केकड़ी पत्रिका /विजयपाल सिंह राठौड़) स्क्वायर स्पोर्ट्स अकादमी आसींद के खेल मैदान पर आयोजित प्रथम अंतर-प्रशासनिक कार्मिक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में उपखंड कार्यालय आसींद की टीम ने नगरपालिका आसींद को हराकर प्रथम विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

टॉस जीतकर उपखंड अधिकारी ने लिया साहसी फैसला मैच की शुरुआत में उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक निर्णय लिया। हालांकि, शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम ने महज 10 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।मध्यक्रम ने संभाला मोर्चा शुरुआती झटकों के बाद राहुल जीनगर (17 रन) और पूरन (13 रन) ने जुझारू पारियां खेलते हुए पारी को संभाला। इन दोनों की बदौलत उपखंड कार्यालय की टीम ने 14.5 ओवर में 70 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नगरपालिका की ओर से भरत शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और उपखंड की बल्लेबाजी को बैकफुट पर रखा।

गेंदबाजों के दम पर पलटा मैच 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगरपालिका की टीम को उपखंड कार्यालय के गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया। दिनेश कुमावत और अरविंद सिंह राठौड़ ने धारदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। सटीक लाइन-लेंथ के आगे नगरपालिका की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट पर मात्र 64 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच हार गई।

विधायक प्रतिनिधि ने सौंपी ट्रॉफी, उपखंड अधिकारी आसींद ने की बड़ी घोषणा पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान उपखंड़ अधिकारी परमजीत सिंह ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि—”प्रशासनिक कार्य के तनाव के बीच खेलकूद आपसी भाईचारे के लिए अनिवार्य है। यह प्रथम सफल आयोजन था और अब यह टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।”नारायण पायल का रहा विशेष सहयोग इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में नारायण पायल का विशेष सहयोग रहा, जिनकी प्रबंधन क्षमता की सभी ने सराहना की। जीत के बाद खिलाड़ियों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य आंकड़े:उपखंड कार्यालय: 70/10 (14.5 ओवर)नगरपालिका आसींद: 64/7 (15.0 ओवर)स्टार गेंदबाज: दिनेश कुमावत (3 विकेट), अरविंद सिंह (3 विकेट) और भरत शर्मा (4 विकेट)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page