19 January 2026

खाखी बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का समंदर-संत कालूराम महाराज के 73 वां निर्माण महोत्सव आयोजित

0
IMG-20260111-WA0022
  • आस्था के रंग में रंगी बर नगरी, शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

बिजयनगर 11 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) दुल्हन सा सजा खाखी बाबा का दरबार…, हवन के धूप से महकती फिजा…, मंत्रोच्चार के संग हवन में आहुतियां देते यजमान…, मंगल गीतों का गायन करती महिलाएं…, शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करते भक्तगण…, भक्ति धुनों पर झूमते युवा…, दर्शनार्थ को उमड़ते श्रद्धालु…, चौखट चुम मन्नतें मांगते गुरुभक्त…।

कमोबेश ऐसा ही नजारा देखने को मिला रविवार को कस्बे के तालाब की पाल पर स्थित संत कालूराम महाराज खाखी बाबा के दरबार में। 73 वें निर्वाण दिवस पर सवेरे मंदिर पुजारी मुरली दास वैष्णव ने विशेष पूजन किया। उसके बाद मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड चौराहे पर तारा बाई पहुंची, वहां पर जोधपुर रोड़ होते हुए वापस मंदिर पहुंची।जहां हवन पूजन किया गया। बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

दिनभर बाबा के दर्शनार्थ भक्तों की रेलमपेल रही। कार्यक्रम में  सहित बड़ी संख्या में गुरुभक्तों ने शिरकत की। इस अवसर पर मंदिर पुजारी मुरलीदास वैष्णव, व्यवस्थापक तेजराज शर्मा, प्रहलादसिंह उदावत, कमलदास वैष्णव, पूनम सिंह चौहान, सिद्धार्थ सिंह चौहान,छोटू सिंह सोलंकी, उदयसिंह सोलंकी, गौतम सिंह सोलंकी,रूपेश सिंह सोलंकी, आकाश सिंह सोलंकी, सुरेंद्रसिंह उदावत, महेंद्र सिंह उदावत,अमर सिंह उदावत,छोटूसिंह उदावत, कान सिंह इंदा, ऋषिराज सिंह उदावत,श्याम सिंह उदावत, सज्जन सिंह माकड़वाली, रणजीत सिंह उदावत,शिव प्रताप सिंह उदावत, चंद्रपाल सिंह उदावत,मंजीत सिंह उदावत, दीपेंद्र सिंह उदावत,भवानी सिंह उदावत, ज़ोरावर सिंह उदावत,नरेंद्र सिंह उदावत, रोहित सिंह शेखावत, सुरेन्द्र सिंह उदावत,नंद किशोर सेन, जीतेंद्र गुर्जर, शैलेंद्र सिंह उदावत, पारस शर्मा,राकेश शर्मा,अरविंद शर्मा, महेश शर्मा, गणपत सिंह,पवन सिंह, घनश्याम सिसोदिया,नरेंद्र सिसोदिया,जसराज सिसोदिया,नोरत सिसोदिया, डूंगारम बागड़ी, सोहनलाल माली, चंद्र प्रकाश बागड़ी, किशोर बागड़ी, चेतन बागड़ी, महेंद्र माली आदि मौजूद थे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां महाराज की धूणी पर 73 वें निर्वाण दिवस महोत्सव पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज भजन गायक नरेश प्रजापत ने गणपति वंदना के साथ किया। सोनू कंवर जोधपुर के बाबा की महिमा का बखान किया। भोर तक चली भजन संध्या में कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।संत की सवारी पर हुई पुष्पवर्षा सवेरे मंदिर से निकली बाबा की सवारी पर ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की।

बैंडबाजो संग निकली सवारी में बाबा की स्वर लहरियों से भक्त मन्त्रमुग्ध हो गए। गुरूभक्तों ने बाबा के जयकारों से वातावरण को गूंजयमान कर दिया।संतों का हुआ समागम बाबा के निर्वाण महोत्सव के दौरान देशभर से करीब तीन सौ के आसपास संतों का समागम हुआ। संतो ने मंत्रोच्चारण कर हवन में आहुतियां दी। इस दौरान व्यवस्थापक कमेटी की ओर से संतों का बहुमान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page