राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की दी गई जानकारी
सावर 09 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. राजेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आमजन को सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।डॉ. गुप्ता ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को गैर संचारी एवं संचारी रोगों की रोकथाम, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने, तथा मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टायफस से बचाव एवं उपचार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने आशा एवं एएनएम को घर-घर सर्वे करने तथा टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने के निर्देश दिए।बैठक में डॉ. गुप्ता ने बताया कि घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भरें, नालियों के पानी का सही निकास करें तथा स्वच्छता बनाए रखें। डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव हेतु मच्छरों के लार्वा नष्ट करने, सप्ताह में एक बार लार्वा स्थलों की सफाई करने एवं पानी के पात्रों को ढककर रखने की सलाह दी गई।
टीबी रोग के लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, जुकाम, शाम के समय बुखार, खांसी में खून, छाती में दर्द, सांस फूलना, गर्दन या बगल में गांठ, वजन घटना एवं भूख कम लगना टीबी के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं। साथ ही पालतू जानवरों की नियमित निगरानी, उन्हें एंटी रेबीज टीका लगवाने तथा अज्ञात जानवर के काटने की स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाने की अपील की। यदि रेबीज के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत उपचार कराने एवं संबंधित विभाग को सूचना देने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में राष्ट्रीय प्रोग्राम के भी जानकारी विस्तार से दी गई|
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा के चिकित्सक डॉ. राजेंद्र बाजिया, एएनएम लीला मीणा, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुरा की एएनएम प्रिया मीणा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता की एएनएम अनुराधा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी की एएनएम सुमित्रा भील, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बिसुदनी मोनू कुमार धोबी, आशा सहयोगिनी मंजू मेघवंशी, रामरस्सी वैष्णव, वंदना शर्मा बनेडिया, उर्मिला जाट मोटोलाव, विजय मीणा नर्सिंग ऑफिसर सावर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।बैठक के पश्चात ग्राम पंचायत गोरधा क्षेत्र के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू धोबी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।