बिजयनगर में निःशुल्क 10 दिवसीय आयुर्वेद क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में संभागीय अध्यक्ष आशुतोष माहेश्वरी का स्वागत अभिनंदन किया गया
बिजयनगर 09 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )बिजयनगर में लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 के संभागीय अध्यक्ष लायन आशुतोष माहेश्वरी के बिजयनगर में आयुर्वाद विभाग व संचेती परिवार व लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा स्व जीवराज मल संचेती की पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क 10 दिवसीय आयुर्वेद क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में पहुंचने पर लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा संभागीय अध्यक्ष लायन आशुतोष माहेश्वरी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर लायन आशुतोष महेश्वरी के शिविर में पहुंचने पर क्लब द्वारा पगड़ी पहनकर शाल ओढ़ा कर और क्लब दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया । आशुतोष माहेश्वरी ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिया लायंस क्लब विजयनगर द्वारा जो सेवा कार्य किया जा रहा है वह प्रशंसनीय है ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ ऐ . के.विश्वास, सचिव सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा सुधीर गोयल, एडवोकेट नवीन कुमार सोनी,राजेश गट्टाणी विजय अरोड़ा ,राजेंद्र धनोपिया अनिल आचार्य ,विमल कोठारी शांतिलाल लोढ़ा,जी एल यादव , हेमंत अग्रवाल, महावीर टेलर, डॉक्टर श्याम सुंदर अग्रवाल, विश्वनाथ पाराशर,सरवन नागोरी, डॉ अमित उपाध्याय,निर्मला शर्मा, शांति टेलर, संध्या संचेती, उमा आचार्य ,उर्मिला धनोपिया सहित क्लब के कई सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।