गोरधा स्कूल में एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला (द्वितीय समूह) का आयोजन कल
कुशायता, 09 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा में शनिवार को कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों की एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला (द्वितीय समूह) का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला दिनांक 10 जून 2026 को प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित क्लस्टर सेंटर पर आयोजित होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज एवं मास्टर ट्रेनर, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के व्याख्याता चेतन कुमार रेगर ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय समूह की इस एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला में कुल 19 विद्यालयों के शिक्षक भाग लेंगे।कार्यशाला के दौरान शिक्षण गुणवत्ता में सुधार, शैक्षणिक नवाचार तथा कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने पर चर्चा की जाएगी। सभी शिक्षकों को अपने-अपने विषय की अध्यापक योजना डायरी, चेक लिस्ट, सीसीई सामग्री एवं कक्षा की बेस्ट प्रैक्टिसेस साथ लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
इस कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक स्तर की शिक्षा को सुदृढ़ बनाना एवं शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना है।