गोरधा स्कूल में एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला (प्रथम समूह) का आयोजन
कुशायता,09 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा में शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला प्रशिक्षण (प्रथम समूह) का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक किया गया।
कार्यशाला के व्यवस्थापक पीईईओ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज लश्करी रहे, जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप में व्याख्याता चेतन राम रैगर ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के माल्यार्पण एवं ईश वंदना के साथ की गई।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर चेतन राम रैगर द्वारा एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा पाठ्यक्रम के उद्देश्यों एवं ज्ञान निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रथम सत्र में रिफ्लेक्टिव (चिंतनशील) प्रश्नों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि किस प्रकार ये प्रश्न विद्यार्थियों में खोज एवं विचारशीलता को विकसित करते हैं। कछुआ और खरगोश की कहानी के माध्यम से सहयोग की भावना का महत्व समझाया गया।

इसके पश्चात विद्यार्थियों के लर्निंग फ्लो का प्रस्तुतीकरण, योगात्मक आकलन के अनुसार सीखने के प्रतिफल, हॉलिस्टिक प्रोग्रेस रिपोर्ट तथा शाला दर्पण के माध्यम से रिपोर्ट प्रिंट कर वितरित करने एवं प्रपत्र-9 की एंट्री की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रिसोर्स स्कूलों में पारिक योजना अनुसार कक्षा में पाठ प्रस्तुतीकरण की विधि पर भी चर्चा की गई।
कार्यशाला में वार्षिक योजना निर्धारण एवं क्रियान्वयन, विद्यालय प्रवेश एवं रेडिनेस कार्यपुस्तिका का उपयोग, रचनात्मक एवं योगात्मक आकलन, एबीएल किट के प्रभावी उपयोग, गतिविधि आधारित शिक्षण, पोर्टफोलियो संधारण आदि विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया गया।इस एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला में शौकिया का खेड़ा, चिकलिया, कीड़वा का झोपड़ा, लोधा का झोपड़ा, आमलीखेड़ा, बनेडिया, कुशायता का खेड़ा, मेहरू खुर्द, सूरजपुरा, उदय सागर, उमेदपुरा, पिपलाज, बिसुंदनी, देवमंड, गोठड़ा एवं मोटालाव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यशाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमली खेडा अध्यापिका बरखा भील, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनेडिया किशन गोपाल कुमावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक भूरा राम रेगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीडवा का झोपडा स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल मीणा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशायता का झोपडा प्रधानाध्यापिका बीनाबलाई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोधा का झोपडा अध्यापिका मंजू कुमावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहरूखुद दीपिका रामलाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर प्रधानाध्यापक हरलाल गुजर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विद्यासागर प्रधानाध्यापिका रिधि शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक देवराज गुजर, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली खेड़ा मदन लाल मीणा, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल अध्यापिका शम्भू कुमारी गुजर, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा अध्यापक हजारी लाल मीणा, सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल की अध्यापिका प्रेम देवी मोची, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज स्कूल के अध्यापक शैतान कुमार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमण्ड मनोज कुमार हाडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठडा शत्रुघ्न सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव निर्मला यादव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा अध्यापक प्रेमचंद मीणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में सभी संभागियों ने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर प्रशिक्षण पूर्ण किया।