केकड़ी वैष्णव समाज ने हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज का 726वां जन्मोत्सव
केकड़ी 09 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) अजमेर रोड स्थित वैष्णव समाज छात्रावास परिसर में शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को वैष्णव समाज के तत्वावधान में जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज का 726वां जन्मोत्सव परंपरागत श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। यह पावन पर्व सदियों से भारतवर्ष में समस्त वैष्णव समाज द्वारा भक्ति भाव से मनाया जाता आ रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णव समाज छात्रावास के पदाधिकारियों द्वारा जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज के मनोहारी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात भक्तिमय वातावरण में श्री सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, माताओं-बहनों एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया।वैष्णव समाज छात्रावास केकड़ी के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव (डाबर वालों) ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर रोड स्थित छात्रावास परिसर में यह आयोजन अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज ने भक्ति, समरसता और मानवता का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करता है।वहीं छात्रावास समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि श्री वैष्णव बैरागी चतुर संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान, केकड़ी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामानंदाचार्य जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। दोपहर 1 बजे आयोजित सुंदरकांड पाठ के बाद दोपहर 3:15 बजे अतिथियों एवं भामाशाहों का स्वागत-सम्मान किया गया।
जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर सामूहिक भोजन-प्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाजजनों ने श्रद्धा भाव से सहभागिता निभाई। कार्यक्रम को लेकर समाज में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला।इस पावन अवसर पर प्रभुदास वैष्णव (देवली), सीताराम दास वैष्णव (प्रनेड़ा), नंदलाल वैष्णव (भाँसू), बजरंग दास वैष्णव (बडला), रामस्वरूप दास वैष्णव (चौसला), सत्यनारायण वैष्णव (कोहड़ा), फतेहलाल वैष्णव (नाईखेड़ा), ओमप्रकाश वैष्णव (गुलगांव), राधेश्याम वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव (डाबर), गिरधर वैष्णव (छाबड़िया), दिनेश वैष्णव (बाउड़ी), चंद्रप्रकाश वैष्णव (जूनिया), घनश्याम वैष्णव (काचरिया), रामेश्वर वैष्णव (फारकिया), दिनेश वैष्णव (खिड़की गेट, केकड़ी), रमेश वैष्णव (श्यामपुरा), बृजकिशोर वैष्णव (बघेरा) सहित बड़ी संख्या में महिलाओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त वैष्णव समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं।जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज के आदर्श—भक्ति, समरसता और मानवता—आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम भी बना।