श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर के छात्र आयुष सिंह का CISF में चयन
विजयनगर 08 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर के छात्र आयुष सिंह के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयन होने पर महाविद्यालय में हर्ष और गौरव का वातावरण रहा। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिसर में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्या,स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थि उपस्थित रहे।
आयुष ने श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर से स्नातक तथा स्नातकोत्तर(भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूर्ण की है। अध्ययन के दौरान वे अनुशासन, परिश्रम और निरंतर प्रयास के लिए जाने जाते रहे। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ आयुष राष्ट्रीय कैडेट कोर के भी सक्रिय छात्र रहे, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और देशसेवा की भावना का विकास हुआ। यही गुण उनके CISF में चयन की मजबूत नींव बने। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने आयुष को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन संस्थान के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आयुष के परिवार का शैक्षणिक वातावरण भी उनकी सफलता में सहायक रहा। उनके पिता श्री शिव राम सिंह महाविद्यालय में डेयरी एवं पशु पालन विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती कल्पना सिंह राजकीय विद्यालय में व्याख्याता पद पर हैं। समारोह के अंत में महाविद्यालय परिवार ने आयुष सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विश्वास व्यक्त किया कि वे CISF में देश की सेवा करते हुए परिवार,महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।