विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने किया बिजयनगर में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
बिजयनगर 08 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) मसूदा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने आज बिजयनगर में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला।यह निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग, राष्ट्रीय आयुष्मान मिशन तथा लायंस क्लब बिजयनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, जांच एवं औषधियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कानावत ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन और वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जो बिना दुष्प्रभाव के रोगों का उपचार करती है। ऐसे निःशुल्क शिविर आमजन, विशेषकर ग्रामीण व जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।

उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।शिविर के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने पंजीयन कर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, चिकित्सक दल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर आमजन में उत्साह एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।