5 January 2026

मैदान पर दिखेगा टीम वर्क: आसीन्द के प्रशासनिक अधिकारियों ने लॉन्च की क्रिकेट टूर्नामेंट की किट

0
IMG-20260102-WA0020

आसींद 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड) आसीन्द (भीलवाड़ा)। आसीन्द उपखंड में सरकारी विभागों के बीच आपसी समन्वय और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन होने जा रहा है।

इस बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्रिकेट किट का अनावरण किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थितिकिट अनावरण समारोह के दौरान उपखंड के प्रमुख अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:परमजीत सिंह, उपखंड अधिकारी (SDM)जय सिंह, तहसीलदार भंवर सिंह चारण, विकास अधिकारी (BDO)डॉ. प्रीतम गुप्ता, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO)प्रवीण मीणा, सहायक अभियंता (AEn), नगरपालिका राजमल गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता (JEn)समारोह में संबंधित विभागों के अन्य कर्मचारी और खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।खेल से बढ़ेगा विभागों में आपसी समन्वय किट अनावरण के दौरान उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि दिन-रात के कार्य तनाव के बीच ऐसे खेल आयोजन मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं।

विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने बताया कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी एक ही मैदान पर खेल भावना के साथ जुड़ेंगे, जिससे भविष्य में कार्यक्षेत्र में भी बेहतर टीम वर्क देखने को मिलेगा।टूर्नामेंट का आकर्षण रंगीन जर्सी: अनावरण के दौरान विभिन्न टीमों के लिए आकर्षक और रंगीन जर्सी (किट) प्रदर्शित की गई।प्रतिभागी टीमें: टूर्नामेंट में उपखंड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति, चिकित्सा विभाग और नगरपालिका सहित कई अन्य विभागों की टीमें भाग लेंगी।उद्देश्य: “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क” के संदेश के साथ प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना।आसीन्द क्षेत्र में इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह है। जल्द ही मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात के साथ विभागों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page