ग्राम विकास अधिकारी संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, विभिन्न समस्याओं व जयपुर रैली पर हुई चर्चा
सावर 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम विकास अधिकारी संघ की मासिक बैठक का आयोजन कुशायता में किया गया। बैठक ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नववर्ष मिलन समारोह के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान आगामी 12 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित महासंघ रैली को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया तथा रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने अधिकारियों की लंबित मांगों एवं कार्यस्थल से जुड़ी परेशानियों को शीघ्र समाधान कराने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिंह चौधरी सहित ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, राहुल बेरवा, किशन माली, शिवराज माली, नंदकिशोर मीणा, मोहनलाल कुमावत, सुनीता मीणा, रामकिशन शर्मा, सुरेश शर्मा, संजय कुमार मीणा, सुरजीत मीणा सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का समापन संगठन की एकजुटता बनाए रखने एवं भविष्य की कार्ययोजना को लेकर संकल्प के साथ किया गया।
