ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में चोरों का आतंक: ट्रांसफार्मर चोरी, पूरा गांव अंधेरे में डूबा
कुशायता 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गांव बिसुदनी में गुरुवार रात्रि को चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देते हुए विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर पर धावा बोल दिया। माली मोहल्ला में रामेश्वर माली के मकान के सामने लगे ट्रांसफार्मर को चोर चोरी कर ले गए, जिससे शुक्रवार सुबह पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहा।

ग्रामीणों हिम्मत सिंह शक्तावत, रामेश्वर माली, सीताराम वैष्णव, छोटूलाल माली, सांवरा माली, महावीर वैष्णव, सोजी लोहार व गोपाल माली ने बताया कि शुक्रवार सुबह ट्रांसफार्मर गायब मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना तुरंत सावर विद्युत विभाग कार्यालय को दी गई।सूचना पर सावर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। ट्रांसफार्मर हटाने के दौरान दोनों विद्युत पोल क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।सावर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि बिसुदनी गांव के माली मोहल्ला से ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना मिल चुकी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ सावर थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
बिसुदनी गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी बिसुदनी गांव में चोर कई बार वारदात कर चुके हैं। बिसुदनी निवासी मुकेश कुमार माली के खेत पर लगी हुई मोटर को चोरों ने चुरा कर ले गए लेकिन लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश जिताया गया है |शंकर धोबी के खेत पर लगी मोटर को चोरों ने चुरा कर ले गए प्रहलाद माली के खेत पर लगी हुई मोटर को चोरों ने चुरा कर ले गया और रामस्वरूप माली के खेतों के कुओं से मोटरें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की गई है|