आदतन अपराधियों पर और कसेगा शिकंजा, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बनाई अपराध लगाम विशेष रणनीति
आसींद 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) (भीलवाड़ा)। राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को जिले की कानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्य योजना साझा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अब और अधिक सख्ती बरती जाएगी।
सजग प्रहरी की भूमिका में पुलिसपुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थानों में तैनात थानाधिकारी और पुलिसकर्मी ‘सजग प्रहरी’ के रूप में कार्य कर रहे हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं, जिससे जिले के अपराध ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है।ब्याज माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान,भीलवाड़ा पुलिस इन दिनों ब्याज माफियाओं (Soodkhor) के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही दबिश से अवैध ब्याज का धंधा करने वालों में हड़कंप है।एसपी ने बताया कि इस सख्ती के कारण आमजन को ब्याज माफियाओं द्वारा किए जा रहे मानसिक और आर्थिक शोषण से बड़ी राहत मिली है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा:”अपराध मुक्त समाज के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। यदि आपके आस-पास कोई भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सूचना और सतर्कता अपराध को रोकने में हमारी सबसे बड़ी सहायता होगी।”आदतन अपराधियों के लिए जिले में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति।ब्याज माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर और सख्त कानूनी कार्यवाही।आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश।
