18 January 2026

शैक्षिक भ्रमण के लिए स्कूली छात्र हुए रवाना

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

सरवाड़ 31 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह) मरू प्रहार संवाददाता औम प्रकाश सिंह राठौड़ सरवाड़ क्षेत्र की आर . पी . सी . विधालय ग्राम भगवंतपुरा के छात्र एवं छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए भगवंत पुरा से चितौड़गढ़ सांवलिया सेठ उदयपुर आदि के लिए निकले संचालक आदेश चौधरी ने बताया कि छात्र कक्षा से बाहर निकल कर वास्तविक दुनिया से जुड़ते हैं जहां वे संग्रहालयों ऐतिहासिक स्थलों विज्ञान केंद्रों प्राकृतिक स्थानों का भ्रमण करते हैं जिससे उन्हें व्यवहारिक ज्ञान सांस्कृतिक समझ टीम वर्क और समस्या समाधान कौशल विकसित करने का मौका मिलता है जो उनके सीखने को मजेदार यादगार बनता है ये यात्राए छात्रों में जिज्ञासा आलोचनात्मक सोच और स्वतंत्र सीखने की क्षमता को बढ़ावा देती है साथ ही उन्हें पाठ्य-पुस्तकों से परे जाकर ज्ञान अर्जित करने और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद करती है यात्रा में विधालय परिवार शंकर लाल वैष्णव रणजीत दिल खुश बाबूलाल और अन्य स्टाफ छात्र छात्राएं रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page