18 January 2026

मण्डा विद्यालय के शिक्षक वैष्णव का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

0
IMG-20251230-WA0008

केकड़ी 30 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका)गुजरात राज्य के राजकोट जिले की उपलेटा तहसील के प्रांसला गांव में चल रहे नौ दिवसीय 26 वें राष्ट्र कथा शिविर में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव को सम्मानित किया गया। वैष्णव को राज्य सरकार की ओर से सात हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

इस शिविर में भारतीय सेना और उसके सशस्त्र बलों के तत्वावधान में देशभर के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के करीब सोलह हजार विद्यार्थी सैन्य प्रशिक्षण ले रहे है। कार्यक्रम में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव जगाने, देश के प्रति त्याग, अपनत्व और सम्मान की भावना विकसित करने और भारत के गौरव व संवैधानिक मुल्यों को उनके जीवन में उतारने के लिए विभिन्न नवाचार किए है।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. गगनदीप बक्शी थे, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय विदेश सेवा के भारतीय राजनयिक एवं प्रधानमंत्री के प्रौद्योगिकी सलाहकार दीपक वोहरा और पदम् श्री से सम्मानित आसाम पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह थे। समारोह की अध्यक्षता वैदिक मिशन ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी धर्मबन्धु ने की। शिविर के दौरान मण्डा विद्यालय में उपस्थिति के समय ‘यस सर’ के स्थान पर ‘वन्देमातरम’ का उद्बोधन, विद्यालय के बरामदे में बनाए गए भारत दर्शन गलियारे के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति के भाव पैदा करने, अपने देश के गौरवशाली इतिहास व महान व्यक्तित्व के साथ विद्यार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से उनकी पाठ्यपुस्तकों व उत्तरपुस्तिकाओं पर लगाने के लिए प्रेरक स्टिकर्स का प्रकाशन करवाने और सरहद पर तैनात सैनिकों को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र व शुभकामना सन्देश भेजने के लिए बच्चों को प्रेरित करने जैसे विभिन्न नवाचारों को भी सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page