ग्राम पंचायत गोरधा में एनएमईओ-ओएस योजना अंतर्गत सरसों के खेत पर किसानों की विशाल बैठक हुई आयोजित
कुशायता,30 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के मीणा मोहल्ला निवासी कृषक भवानी राम मीणा पुत्र सुरजमल मीणा गोरधा निवासी के सरसों के खेत पर मंगलवार को राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा एनएमईओ-ओएस योजना अंतर्गत रबी 2025-26 के तहत एफएफएस पद्धति वर्ग (एसटी कृषक) की एक विशाल किसान बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मैहरूकला के सहायक कृषि अधिकारी दयाल कुमावत ने किसानों को सरसों की उन्नत खेती, रोग नियंत्रण एवं उत्पादन बढ़ाने की आधुनिक तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही धरती माता बचाओ जागरूकता अभियान के तहत किसानों को नकली व घटिया उर्वरकों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने कहा कि अधिक उत्पादन के साथ-साथ मिट्टी की सेहत को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि उर्वरकों का प्रयोग फसल की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार संतुलित व सीमित मात्रा में ही करें, जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहे।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बिक रहे नकली एवं निम्न गुणवत्ता वाले उर्वरकों की पहचान कर उसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को देना है। बैठक में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, समिति की जिम्मेदारियों एवं आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में ग्राम पंचायत गोरधा पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा, भवानीराम मीणा, रमेश सेन, मिश्रीलाल मीणा, गोरधा सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल मीणा, सुरेश मीणा सुरत राम मीणा धर्मा माली भोलू मीणा गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक हरि सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।