ऐतिहासिक सौगात: शंभूगढ़ बना पंचायत समिति,अब आसींद को जिला अस्पताल बनाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगे :_ विधायक सांखला
आसींद 30 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद-हुरड़ा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देते हुए विधायक जब्बर सिंह सांखला ने एक साथ कई बड़ी घोषणाओं और उपलब्धियों से क्षेत्रवासियों को गदगद कर दिया है। शंभूगढ़ को नई पंचायत समिति बनाने और आसींद CHC को उपजिला अस्पताल का दर्जा दिलाने के बाद, अब विधायक ने आसींद को जिला अस्पताल की सौगात दिलाने का संकल्प लिया है।
बजट सत्र में गूंजेगी जिला अस्पताल की मांगविधायक सांखला ने स्वागत समारोह के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी और चिकित्सा जरूरतों को देखते हुए वे आगामी बजट सत्र में आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मांग प्रमुखता से रखेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में आसींद को प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल करवा कर रहेंगे।

दोहरी खुशी से झूम उठा शंभूगढ़
24 ग्राम पंचायतों को जोड़कर शंभूगढ़ को पंचायत समिति बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। स्थानीय संघर्ष समिति के नरेश सांड और गणपत साहू के प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने विधायक को साफा पहनाया।खारी बांध और जल संकट का समाधान मीडिया से बातचीत में विधायक ने दोहराया कि अस्पताल और पंचायत समिति के बाद अब उनका पूरा ध्यान ‘नदी से नदी जोड़ो’ परियोजना पर है, ताकि खारी बांध में पानी लाकर आसींद क्षेत्र के जल संकट को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्तित्व इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक का आभार व्यक्त करने वालों में:मुख्य प्रतिनिधि: समाजसेवी गणपत लाल साहू, नरेश सांड, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार साहू।सरपंच गण: अशोक कुमार साहू (संग्रामगढ़), शंभूसिंह रावत (मोटरास), भीम सिंह (जगपुरा प्रतिनिधि)।अन्य: राजेंद्र सिंह रावत (बदनोर भाजपा अध्यक्ष), बिहारी लाल शर्मा, भंवर जोशी, रोशन बारेठ, महावीर साहू, मानक जैन, टीकम जोशी, धर्मीचंद टेलर, विकास शर्मा, रोशन रैगर, पवन जीनगर, सीपी मारू, शंकर मेघवंशी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।