राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता से लौटे खिलाड़ी का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सावर 29 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटने पर ग्राम गुलगांव निवासी खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव लौटने पर चामुंडा माता मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने छात्र हर्षवर्धन सिंह को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या विनीता जैन ने बताया कि छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना ग्राम एवं विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इससे क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों में भी खेल भावना जागृत होगी और वे राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।स्वागत समारोह में पंचायत समिति सदस्य रविन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश खटीक, पुजारी महावीर पंडित, लक्ष्मण सिंह, विजय बहादुर सिंह, ओम सिंह, चंद्र सिंह, हरीश चंद्र सिंह, जगदीश कुम्हार, युवा नेता द्वारका प्रसाद चंदेल, धर्मेन्द्र सिंह, लक्की राज सिंह, रामदेव रेगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे आगे भी मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
