बघेरा में विश्व विख्यात श्री वराह मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
बघेरा, 29 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका)।बघेरा स्थित विश्व विख्यात श्री वराह मंदिर में सोमवार को परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। अपनी अनूठी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध यह मंदिर विश्व में एकमात्र माना जाता है।
महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र सहित दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर के पुजारी सुरेंद्र पाठक ने बताया कि पौष बड़े का आयोजन पुजारी परिवार की ओर से किया गया। इस अवसर पर भगवान को मूंग के हलवे एवं दाल के बड़े का विशेष भोग अर्पित किया गया, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।महोत्सव के दौरान प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व भगवान को नवीन पोशाक धारण कराई गई।

इसके पश्चात स्थानीय कलाकार महावीर उपाध्याय की पार्टी द्वारा भजन-संकीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। भजन-संकीर्तन के बाद महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।पौष बड़ा महोत्सव के सफल आयोजन से मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक उत्साह और आस्था का वातावरण बना रहा।