नामदेव समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह
बांदनवाड़ा 29 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) श्री नामदेव कीर्ति अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन संयोजक श्री जे पी टेलर द्वारा अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी टांक छीपा दर्जियान ट्रस्ट पुष्कर के सानिध्य में गौतम आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें नामदेव समाज की 111 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान की कड़ी में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं,श्री नामदेव नवयुवक मंडल सेवा समिति पुष्कर के सदस्यों,व्यवस्थापन समिति सदस्यों,ट्रस्टियों,महासभा सदस्यों के साथ समाज की विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश जी बाटू,मुख्य अतिथि श्री अनिल जी टांक (पुलिस महानिरीक्षक Law & Order),श्री शक्ति सिंह जी (संभागीय आयुक्त अजमेर) आदि गणमान्य महानुभाव थे।तत्पश्चात ट्रस्ट मीटिंग का आयोजन किया जाकर समाज ट्रस्ट हितार्थ के निर्णय हुए।